कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का जनसंपर्क….स्थानीय मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया

ख़बर शेयर करें -
  •  नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव का जनसंपर्क
ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस पार्टी द्वारा अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 10 और वार्ड संख्या 02 में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और स्थानीय मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया।जनसंपर्क के दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य ऋषिकेश के विकास को नई दिशा देना है। कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की सेवा में विश्वास रखती है और हम सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मैं वादा करता हूं कि यदि मुझे जनसमर्थन मिला, तो मैं नगर निगम में पारदर्शिता, विकास और बेहतर प्रशासन को प्राथमिकता दूंगा।” उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए कहा, “आज के दौर में नगर निगम के हर वार्ड का समग्र विकास बेहद जरूरी है। कांग्रेस के नेतृत्व में हम हर वार्ड में समान रूप से विकास की योजनाओं को लागू करेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।”दीपक प्रताप जाटव ने क्षेत्रवासियों से यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव सिर्फ पार्टी का चुनाव नहीं, बल्कि शहर के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए कहा, “आपका एक वोट हमारे शहर की नई पहचान बना सकता है। कांग्रेस पार्टी ही वह पार्टी है जो जनता के असली मुद्दों को प्राथमिकता देती है और हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए काम करती है।”

Related Articles

हिन्दी English