देहरादून ‘: अब विधानसभा में हुई 129 भर्तियों में झोल का आरोप लगा, करन माहरा ने जारी की लिस्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : राज्य में भर्तियों के मामले में पहले से ही बवाल चल रहा है अब विधानसभा में हुई 129 भर्तियों का मुद्दा भी गरमाने लगा है।कांग्रेस ने इसे बकायदा मुद्दा बनाकर सामने लाकर इसमें बड़ा झोल होने का आरोप लगाया है।

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में हुई 129 भर्तियों में बड़ा झोल होने का आरोप उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा ने लगाया है।

महारा ने कहा कि राज्य गठन हुए 22 साल हो चुके हैं, लेकिन जिस अवधारणा के साथ उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था उसको भाजपा राज में हर स्तर पर तार-तार किया जा रहा है ।राज्य के युवाओं के साथ छलावा करते हुए जिस तरह से विधानसभा में बड़े-बड़े नेताओं के चहेतों को रेवड़ी की तरह नौकरियां बांटी गई है । उससे तो यही प्रतीत होता है कि राज्य में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली स्थिति हो रही है।
करन मेहरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन वहां की विधानसभा में भी मात्र 543 कर्मचारी अधिकारी कार्यरत हैं। लेकिन 70 विधानसभा वाले छोटे से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की विधानसभा में नौकरियां बांटने के मामले में उत्तर प्रदेश को भी पछाड़ दिया है ।

ALSO READ:  ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने किया राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित

माहरा ने बताया कि 85000 करोड़ के कर्ज में डूबे राज्य उत्तराखंड की विधानसभा में कर्मचारियों की संख्या 560 पार कर गई है।

महारा ने कहा की जिन लोगों को नौकरियां मिली हैं। उनकी पृष्ठभूमि पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। महारा ने कहा कि जिस तरह से नेताओं ने अपने करीबियों को नौकरी दिलवाने के लिए पैरवी की है। वह सरासर उत्तराखंड के युवाओं के साथ पक्षपात ही नहीं बल्कि उनके भविष्य के साथ कुठाराघात है। माहरा ने कहा कि यह सच बात है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी आज विकराल रूप ले चुकी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ पहुंच वाले और बड़े लोगों के सगे संबंधियों को ही मौका दिया जाए।

महारा ने यहां तक कहा की अवसर सबके लिए एक समान होने चाहिए और कोई भी भर्ती हो वह मेरिट के आधार पर होनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पैसा लेकर नौकरी देने की जिस तरह की बातें सूत्रों से निकल कर आ रही हैं यदि उसमें सत्यता है तो यह राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और घातक है।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद: हेमंत द्विवेदी

करण मेहरा ने सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा की जिन 129 लोगों को विधानसभा में रखा गया है उनमें से ज्यादातर लोगों की सफेदपोशों के साथ निकटता सर्वविदित है।

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पी आर ओ
  • कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पी आर ओ
  • बीजेपी संगठन महामंत्री अजेय कुमार के पी आर ओ
  • सीएम के दो ओएसडी की पत्नियां शामिल हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने पुरजोर शब्दों में इस तरह की कार्यप्रणाली और परिपाटी की निंदा करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए बहुत ही अधिक चिंतनीय और घातक है क्योंकि यही परिपाटी युवाओं में हो रहे आक्रोश और अवसाद को जन्म दे रही है। माहरा ने कहा की उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य के भविष्य के लिए इस तरह की बंदरबांट अच्छे संकेत नहीं है। अब देखना होगा कांग्रेस इस मुद्दे को किस तरह जनता के सामने रखती है आने वाले दिनों में सरकार के लिए भी चुनौती होगी।

Related Articles

हिन्दी English