संत गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में श्रद्धा एवं विचारों का संगम

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल एवं खेल शिक्षक रविन्द्र सिंह परमार द्वारा गुरु रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संत गुरु रविदास जी के जीवन, उनके विचारों और सामाजिक समरसता के संदेश पर अपने-अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने बताया कि गुरु रविदास जी ने समानता, प्रेम और मानवता का संदेश देकर समाज को नई दिशा दी।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक राजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत रविदास जी के विचार आज के समय में भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से गुरु रविदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने संयुक्त रूप से बताया कि संत गुरु रविदास जी ने कर्म, भक्ति और मानवता के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी का संदेश हमें जाति, भेदभाव से ऊपर उठकर एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में संत गुरु रविदास जी के विचारों के प्रति जागरूकता एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा। कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और प्रेरणा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
ALSO READ:  UK : WINGS INDIA 2026 में उत्तराखंड को बड़ी सफलता, एविएशन इकोसिस्टम में सर्वश्रेष्ठ राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार

Related Articles

हिन्दी English