गीता आश्रम में दो दिवसीय रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का कार्यक्रम का समापन
नेशनल वाणी डेस्कOctober 14, 2025
ख़बर शेयर करें -
दिल्ली के धर्म परायण प्रमोद बक्शी एवं उनके परिजनों द्वारा दो दिवसीय रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था
सभी संतों ने वख्शी परिवार को आशीर्वाद दिया
ऋषिकेश : मंगलवार को स्वर्गाश्रम स्थित गीता आश्रम के शिव मंदिर प्रांगण में दिल्ली के धर्म परायण प्रमोद बक्शी एवं उनके परिजनों द्वारा दो दिवसीय रुद्राभिषेक एवं यज्ञ का कार्यक्रम समापन हुआ. इस अवसर पर पांडुकेश्वर के पूज्य महाराज श्री एवं सर्वात्मा धाम के महंत स्वामी सर्वतमानंद स्वामी राघवेंद्र आनंद स्वामी रघुवीर गीता आश्रम के चंद्र मित्र शुक्ला ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ भारती गुप्ता प्रबंधक कृष्णधार मिश्रा त्रिभुवन उपाध्याय पंडित बद्री जी गीता चैतन्य प्रेम प्रसाद और बक्शी परिवार के अनेक परिजन उपस्थित थे. इस अवसर पर, स्वामी सर्वतमानंद ने कहा कि गंगा के पावन तट पर जो भी कार्य होता है. वह फलदाई होता है. श्रेष्ठ जन ही तीर्थ में वैवाहिक वर्षगांठ अथवा जन्मोत्सव पर संतों की सेवा संतो के दर्शन का पूर्ण लाभ प्राप्त करके अपने जीवन को सफल बनाते हैं. कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया. इससे पूर्व रेणुका देवी से आए विद्वान आचार्य द्वारा भगवान शंकर का पूजन एवं यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके उपरांत साधु संतों का विशाल भंडारा कराया गया. इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे.