नशाखोरी बढ़ने से आम जन परेशान, कोतवाली में प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में नशाखोरी बढ़ने से लोग परेशान हैं. ऐसे में अब लोग विरोध करना शुरू कर रहे हैं. उसी क्रम में गंगा सेवा रक्षा दल चंद्र नगर सोसायटी के संयुक्त नेतृत्व में देवभूमि ऋषिकेश में खुलेआम गली मोहल्ला में अवैध रूप से विक्रय किया जा रहे नशे के कारोबार के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन किया गया। पंडित नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया था. पंडित ने कहा पुलिस द्वारा शीघ्र नशा कारोबारियो के मनमनी पर रोक नहीं लगाई गई तो नगर स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे एवं आचार संहिता के बाद संबंधित जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के पुतले दहन के कार्यक्रम भी किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर, तख्ती लिए उनमें स्लोगन लिखे हुए थे नशाखोरी के खिलाफ.  इस दौरान दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English