ऋषिकेश : सड़कों पर लावारिस पशुओं से आमजन परेशान, कांग्रेसियों ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर विरोध प्रर्दशन किया

निगम प्रशासन व ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार बेपरवाह है व लोगों की इस गंभीर परेशानी को अनदेखा कर रही है : कॉंग्रेस

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • समस्या का शीघ्र संज्ञान लेकर लावारिस जानवरों का जनहित में निराकरण नहीं किया जाता तो आंदोलन :कांग्रेस

ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सड़कों पर लावारिस पशु को हटाये जाने की मांग को लेकर   मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर विरोध प्रर्दशन किया. महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि निगम क्षेत्र के अन्तर्गत सडकों पर लावारिस पशु जैसे- गाय, सांड खुले आम घूम रहे हैं.  जिस कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं. इसी तरह हर गली मुहल्ले की सड़कों पर लावारिस कुत्ते घूम रहे हैं. जो आने-जाने वाले लोगों पर हमला कर चोटिल कर रहें हैं. साथ ही बन्दरों ने अपना आतंक मचा रखा है . बंदर  हमला कर लोगों का सामान छीन रहे हैं और घरों में घुसकर लोगों को काट रहे हैं।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने दी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

आज इन लावारिस पशुओं की वजह से लोगों पर जान का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन उक्त समस्या के निराकरण के लिये कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है। जबकि निगम बोर्ड बैठक में पहले ही यह प्रस्ताव पास है कि निगम द्वारा इन आवारा पशुओं से अनुबंधित संस्थाओं में इन आवारा जानवरों को भेजा जायेगा, लेकिन निगम प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली की वजह से आज समस्त नगरवासी परेशान और चोटिल होने को मजबूर हैं लेकिन निगम प्रशासन व ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार बेपरवाह है व लोगों की इस गंभीर परेशानी को अनदेखा कर रही है।पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा व यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमरान सैफी ने कहा कि हम समस्त महानगर कांग्रेसजन ऋषिकेश आपसे मांग करते हैं कि अगर आपके द्वारा उक्त गंभीर समस्या का शीघ्र संज्ञान लेकर लावारिस जानवरों का जनहित में निराकरण नहीं किया जाता तो हम कांग्रेसजन आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी ।

ALSO READ:  (विडियो) पहाड़ के इन जांबाजों पर निर्भर करता है "ऑपरेशन धराली"

ज्ञापन देने में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद जगत सिंह नेगी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, सुधीर राय, मनीष जाटव, सिंह राज पोसवाल, नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा, महन्त विनय सारस्वत, राहुल रावत, अशोक शर्मा, चंदन सिंह पंवार, रवि सिंहल, प्यारे लाल जुगरान, वैशाख सिंग पयाल, विक्रम भंडारी, ललित मोहन शर्मा, ओम सिंह पंवार, मधु मिश्रा, मधु जोशी, सरोज, राजेन्द्र नवानी, अजय कुमार शर्मा, रुकम पोखरियाल, मयंक पाल, पप्पी अधिकारी, योगी सिद्धांत सारस्वत, नटवर श्याम,गौरव अग्रवाल, आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English