(मदद) जरूरतमंद छात्र की स्कूल फीस की जिम्मेदारी उठाई, डॉ मनोज कांडपाल का सराहनीय कदम

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • जरूरतमंद छात्र की स्कूल फीस की जिम्मेदारी उठाई, डॉ मनोज कांडपाल का सराहनीय कदम
ऋषिकेश :  ऋषिकेश डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डेंटल केयर क्लिनिक के संचालक डॉ मनोज कांडपाल ने समाज सेवा की दिशा में प्रेरणादायक कदम उठाते हुवे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास में कक्षा 6 वीं में अध्यनरत जरूरतमंद छात्र की वार्षिक फीस का भुगतान किया। डॉ मनोज के इस उदार कदम ने सामाजिक उत्तरदायित्व और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को एक नए आयाम पर पहुँचाया हैं मौजूदा समय में जब शिक्षा हर बच्चे के विकास के लिए अनिवार्य हो गयी है ऐसी सहायता न केवल छात्र बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए राहत का श्रोत बनती है। उड़ान फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि उनके आग्रह पर डेंटल केयर क्लिनिक के संचालक डॉ मनोज कांड पाल द्वारा जरूरतमंद परिवार की जो आर्थिक मदद हुई है वो एक सराहनीय कार्य है जिसके लिए वो उनका आभार प्रकट करते है। इस मौके पर डेंटल सर्जन डॉ साक्षी कांडपाल,दीपक बजेठा,स्मिता कंडवाल,पंकज गुसाई उपस्थित थे। जरूरतमंद छात्र की माता को स्कूल फीस का चेक भेंट करते डेंटल सर्जन डॉ मनोज कांडपाल

Related Articles

हिन्दी English