दिल्ली-दून हाईवे पर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण

ख़बर शेयर करें -

मेरठ – दिल्ली-दून हाईवे पर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण।सुनील पाल ने कहा- दिल्ली के बॉर्डर पर मेरठ में किडनैप हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट से कार में इवेंट के लिए लाया गया। मेरठ में हाईवे पर एक ढाबा पर खाना खिलाया गया। दूसरी कार में बैठते ही आंखों पर पट्टी बांधी गई थी । किडनैपर्स ने कहा इवेंट कहीं नहीं, किडनैप किया है।20 लाख फिरौती मांगी, 8 लाख वसूलकर छोड़ा 2 दिन तक बंधक बनाकर घर में रखा गया। फिरौती की रकम से अपहरणकर्ताओं ने खरीदे थे जेवर ।मुंबई पुलिस से शिकायत के बाद ज्वैलर्स के खाते फ्रीज।अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल के नाम से बनवाया था बिल पीड़ित ज्वेलर्स ने पुलिस से की खाता फ्रीज होने की शिकायत। सदर बाजार और लाल कुर्ती से खरीदे गई थी गोल्ड ज्वेलरी। ।किडनैपर्स ने 20 हजार रुपए मुंबई जाने के लिए दिए थे मुंबई पहुंचकर किडनैप कांड परिजनों से शेयर किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरने पर्स के काफी क्लोज पहुंच चुकी है पुलिस जल्द हो सकती है गिरफ्तारी ।

Related Articles

हिन्दी English