यूपी पहुँचने पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी 4-5 बुलडोजर किराये पर लिए, की जबरदस्त कॉमेडी, वीडियो वायरल
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बिजनौर पहुंचे थे एक शादी में शिरकत करने. राजू श्रीवास्तव का नाम लो और हंसी न आये ऐसा हो नहीं सकता है. लोगों को हंसाते है राजू श्रीवास्तव. वे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद और चुनाव में बुलडोजर का मामला चलने के बाद आजकल अपनी बातों में बुलडोज़र का ज़िक्र करने लगे है, वो कहते है कि “वो धंदेबाज़ आदमी है उन्होंने भी चार-पांच बुलडोज़र किराये पर लिये है ताकि काम पर लगा सकें, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपको भी बुलडोजर से डर लगने लगा है तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि मैं भी कोई सीधा आदमी थोड़े न हूँ…मेरी भी कुछ नाजायज़ जमीनें हैं… झूठ क्योँ बोलूं भाई। मेरे जैसा ईमानदारी ब्यक्ति भी नहीं मिलेगा आपको..”
उनका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग सुन कर हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
दरअसल, राजू श्रीवास्तव बिजनौर के नजीबाबाद में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आये हुये थे.
देखिये उनका वीडियो वायरल हो रहा है जो–