लो कर लो बात…हैलीकॉप्टर चोरी हो गया

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैलीपैड के अंदर से चोरों ने हेलीकाप्टर चोरी कर लिया। हैलीकाप्टर चुराये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं।बताया जा रहा है चोर हैलीपैड के अधिकारियों सहित सुरक्षाकर्मियों की आँखो में धूल झोंककर हैलीकाप्टर के पुर्ज़े अलग अलग कर ट्रक में लोड कर चलते बने।पुलिस के मुताबिक़ उन्हें ‘एसएआर एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड’ के पायलट रवींद्र सिंह द्वारा शिकायत मिली थी, कि उनकी फर्म का हैलीकॉप्टर चोरी हो गया है।रवींद्र सिंह ने पुलिस को की गई शिकायत में दावा किया कि मई में कुछ लोग हेलीकॉप्टर के पुर्जे अलग-अलग कर उसे ट्रक में भरकर ले गए थे,जब उन्होंने ऐसा करने वाले लोगों से इस बारे में पूछा तो उन लोगो के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई।उधर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा किया कि “उत्तर प्रदेश में अब तक अपराधी केवल हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म से भाजपा की क़ानून-व्यवस्था का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोल रहे थे लेकिन अब तो मेरठ में सच में हेलीकाप्टर का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोलकर ट्रक पर लादकर ले जाने की ख़बर आयी है,यह हवाई पट्टी की सुरक्षा का भी सवाल है। क्या वहां की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गयी है। गजब हाल है।

Related Articles

हिन्दी English