विद्या मंदिर ऋषिकेश में गणित दिवस पर कॉलेज के गणितज्ञों को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : #ऋषिकेश #आवास #विकास स्थित #सरस्वती #विद्या #मंदिर इण्टर कॉलेज में गणित दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में  महान  #गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर  हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में गत सत्रों में शत प्रतिशत सौ में सौ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को #सम्मानित किया जिसमे तनुज राणा , आयुष रावत,आर्यन, हिमांशु गुप्ता, प्रियांशु रहे ।साथ ही विद्यालय के गणितज्ञों को भी अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति डायरी और कलम देकर  बतौर मुख्य अतिथि प्रवीण गोयल व अंजना गोयल एवं कॉलेज के प्रिंसिपल उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से उनकी हौसला अफजाई की गई। सम्मान पाने वाले गणित विषय के ये रहे अध्यापक राजू शर्मा ,पंकज मिश्रा,प्रवेश कुमार, कांता प्रसाद देवरानी, योगेश देवली,नेहा,मीनाक्षी उनियाल रहे। विद्यालय के आचार्य राजू शर्मा ने बताया कि गणित एक बार समझ लेने से काफी आसानी से हल किया जा सकता है. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास में हुआ था उन्हीं की जयंती की याद में भारत और भारतवासियों के लिए 22 दिसंबर का दिन बेहद गौरवशाली है। यह दिन देश में  राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है।कॉलेज के प्रिंसिपल उमाकांत पंत ने  गणित दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कहा कि अपना व्यवहार हमेशा गणित विषय के शून्य की तरह रखना चाहिए ,जो स्वयं की कीमत नहीं रखता लेकिन दूसरे के साथ जुड़ने पर अपनी कीमत बदल देता है।रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में रजनी गर्ग,सतीश चौहान,नरेन्द्र खुराना,कर्णपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English