ऋषिकेश : अग्रसेन नगर में घर के अन्दर घुसा कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ऋषिकेश : अग्रसेन नगर में एक घर के अंदर कोबरा सांप घुस गया. उसके बड़ा घर वालों इसकी सूचना ऋषिकेश रेंज के रेंजर गंभीर सिंह धामंदा को दी. उन्हूने अपनी टीम रेस्क्यू करने के लिए मौके पर भेजी. कमल सिंह राजपूत पहुंचे रेस्क्यू करने के लिए. ३ से साढ़े तीन फीड कोबरा को उन्हूने कुशलता से रेस्क्यू किया. फिर उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए. घर वालों ने वन विभाग,कमल को कहा शुक्रिया रेस्क्यू करने के लिए.