IDPL में घर के अन्दर कोबरा घुसा, वन विभाग पहुंचा रेस्कू करने

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कमल सिंह राजपूत ने मौके पर पहुँच कर सांप का रेस्क्यू किया और उसके अनुकूल वातावरण में छोड़ कर आ गए 
ऋषिकेश : IDPL कोलोनी में एक कोबरा सांप घर के अन्दर घुस गया. घर वालों ने जैसे ही कोबरा की फुंकार सुनी हडकंप मच गया. IDPL कोलोनी में बी 10 29 अंकित विरमानी का परिवार रहता है. जैसे ही  घर में कोबरा सांप दिखा हडकंप मच गया. कोबरा दिखने से परिवार आस पड़ोस के लोग भी असहज महसूस करने लगे.  सूचना वन क्षेत्र अधिकारी गंभीर सिंह धमंदा को दी गई. जिन्होंने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजी.  जिसमें कमल सिंह राजपूत ने तुरंत मौके पर जाकर सांप का रेस्क्यू किया.  उसको उसके  अनुकूल  वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया.
ALSO READ:  ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Related Articles

हिन्दी English