IDPL स्टाफ क्वार्टर में घुसा कोबरा, वन विभाग ने किया रेरेस्क्यू

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : मंगलवार को  आईडीपीएल में एक स्टाफ  क्वार्टर के अन्दर एक खतरनाक कोबरा सांप घुश गया. परिवार दहशत में आ गया.   शशिकांत नाम के ब्यक्ति का परिवार रहता था क्वार्टर में.  घरके के वाश बेसिन के नाले में  कोबरा सांप घुश गया.  इसकी  सूचना तुरंत वन  क्षेत्राधिकारी [रेंजर]   गंभीर सिंह धामंदा को दी गई. उसके बाद रेस्कू करने के लिए टीम भेजी गयी. जिसमें वन दरोगा  अवतार सिंह रावत व कमल सिंह राजपूत ने कोबरा का कुशलता से रेस्क्यू किया गया.  उसके बाद उसे   अनुकूल वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया. परिवार ने रेस्क्यू के बाद राहत की साँस ली और  वन विभाग को धन्यवाद कहा.
ALSO READ:  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में विजेता विद्यार्थियों का सम्मान

Related Articles

हिन्दी English