हरिद्वार में CMO की कार को मारी टक्कर पीछे से



हरिद्वार: सीएमओ डॉ. आर. के. सिंह की कार को देर रात एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे सीएमओ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर से सीएमओ आरके सिंह व उनके वाहन चालक को मामूली चोटें आने की सूचना है। घटना दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के पास हुई। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएमओ की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।