सीएम योगी ने गोरखपुर जू में तेंदुए के बच्चों को दूध पिलाकर नामकरण किया, एक को चंडी तो दूसरी को नाम दिया भवानी

Ad
ख़बर शेयर करें -

गोरखपुर में बुधवार को चिड़िया घर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान तेंदुए की एक शव को उन्होंने दूध पिलाया और नामकरण किया। मुख्यमंत्री योगी वन्य जीव प्राणी सप्ताह 2022 समारोह में शामिल हुए थे।

ALSO READ:  रामनगर: प्रधानमंत्री मोदी के “इकोलॉजी से इकॉनमी” मंत्र से प्रेरित वन मंत्री सुबोध उनियाल ने “कॉर्बेट फॉल” को जनमानस को समर्पित किया

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान जिसे गोरखपुर का चिड़ियाघर भी कहा जाता है वहां पर पहुंचकर तेंदुए के शव को दूध पिलाया।इस दौरान उन्होंने तेंदुए के 2 बच्चों का नामकरण भी किया। एक का नाम उन्होंने भवानी रखा तो दूसरे का चंडी रखा है। एक शावक को उन्होंने अपने हाथ से दूध भी पिलाया। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह महेंद्र पाल सिंह प्रदीप शुक्ला महापौर सीताराम जायसवाल और सांसद रवि किशन मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English