CM योगी आदित्यनाथ अपने गाँव पंचूर आयेंगे, ६ और ७ फ़रवरी को गाँव में ही रहेंगे
- गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में छह फरवरी को योगी आदित्यनाथ एक जन सभा को संबोधित करेंगे
- यमकेश्वर महादेव के भी दर्शन कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में पंचूर है उनके गाँव का नाम
- मुख्यमंत्री योगी का 4 दिवसीय कार्यक्रम है इसमें उनका निजी और पारिवारिक कार्यक्रम के अलावा पन्त नगर यूनिवर्सिटी के कृषि मेले का भी उद्घाटन किया जाना है, साथ ही कुछ स्कूल में विकास कार्य हुए CSR के माध्यम से उनके द्वारा उद्घाटन किया जाना है -डीएम आशीष चौहान
ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गाँव आयेंगे.दो दिन रहेंगे गाँव में. वे अपनी भतीजी कि शादी में शिरकत करने आयेंगे. उनके आने से पहले सुरक्षा के खासा प्रबंध शासन प्रशासन ने कर दिए है. पौड़ी जिले के डीएम डॉक्टर आशीष चौहान के मुताबिक़, सभी सबंधित विभाग, अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर और अन्य जो भी आवश्यक है उसके करने के लिए निर्देशित किया गया है. वे दो दिन रहेंगे गाँव में. ६ और ७ फरवरी को और ८ फ़रवरी को वापसी है उनकी. पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के पंचूर गाँव निवासी हैं योगी आदित्यनाथ. चौहान के मुताबिक़, दौरे के दौरान उन्हें पन्त नगर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करना है. आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्केयनाथ के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कांडी स्थित लोनिवि के हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है.जिसके लिए लोनिवि दुगड्डा तैयारियां करने में जुटा है. वहीं यमकेश्वर रपटे में स्थित हेलीपैड को भी ठीक करने की तैयारी चल रही है.
योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर आ रहे हैं मुख्यमंत्री गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने पैतृक गांव आने की खबर मिलते ही तैयारियां तेज हो गई है. गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में वह एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है. उत्तराखंड के भी कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.