उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 सितंबर को जनपद भम्रण पर रहेंगे, ये है कार्यक्रम

उत्तरकाशी : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भम्रण पर पधार रहे है मुख्यमंत्री 14 सितंबर 2022 को प्रातः 8.30 बजे हर्षिल हैलीपैड पहुंचेगें l उसके उपरांत गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगें l मुख्यमंत्री प्रातः 9.15 बजे गंगोत्री धाम में रक्तवन ग्लेशियर एवं अन्य 03 पर्वत चोटी पर आरोहण हेतु जा रहे पतंजलि आयुर्वेद, निम आईएमएफ के संयुक्त अभियान दल को फ्लैग ऑफ करेंगे एवं आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे l
तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी प्रातः 10:00 बजे गंगोत्री धाम से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे l




