बुधवार को CM धामी आयेंगे १४ बीघा, करेंगे जनसभा को संबोधित

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे १४ बिग स्थित रामलीला ग्राउंड में. उससे पहले मंगलवार को मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.  तियारियों को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान जो प्रत्याशी चुनाव में उठे हैं उनके साथ भी उन्हूने बैठक की.  मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मंगलवार को बैठक कर उन्हूने बताया, “कल (बुधवार 15  जनवरी को ) रामलीला मैदान नया पुल 14 बीघा मुनि की रेती ढालवाला में माननीय मुख्यमंत्री जी की जनसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एवं वार्ड न0 9 में भाजपा सभासद प्रत्याशी श्रीमती रेखा पैन्यूली के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ कर भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती बीना जोशी एवं भाजपा सभासद प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की।”  आपको बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  गोपेश्चवर चमोली से, ३:२० मिनट  पर पूर्णानंद मैदान पर हेलीकाप्टर उतरेगा.उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. ४:३० बजे वापसी होगी. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मुनि की रेती पुलिस ने तैयारियों पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के चाक चौबंद किये गए हैं.

ALSO READ:  राज्य में ईकोलॉजी एवं ईकोनॉमी के संतुलन के लिए निर्धारित किए गए फ्रेमवर्क ‘‘नौ सूत्र प्रगति प्रकृति संतुलन मिशन’’ पर गम्भीरता से कार्य करने की हिदायत

Related Articles

हिन्दी English