CM धामी कल 20 बीघा ऋषिकेश में करेंगे जनसभा को संबोधित

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • गली नंबर ४ में होगी जनसभा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोमवार को शाम ४ बजे 
  • सरकार में  सूत्रों के अनुसार,  इसमें कोई दो राय नहीं रिपोर्ट सहीं नहीं गयी  है देहरादून, इसलिए मुख्यमंत्री का दौरा लगा स्थित को मजबूत करने के लिए 
ALSO READ:  ऋषिकेश :देश के सैनिक हमारे मान और गौरव है- जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश : नगर निगम चुनाव वाकई खिंच चुका है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ग्रामीण इलाके २० बीघा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. सोमवार को शाम ४ बजे. भाजपा प्रत्याशी शम्भू पासवान के समर्थन में साथ ही ४० वार्डों में भाजपा के जो प्रत्याशी हैं उनके समर्थन में. इससे पहले मुख्यमंत्री नजदीक ढालवाला इलाके में १४ बीघा में जनसभा को संबोधित कर गए थे. कहा जाए तो १४ बीघा के बाद २० बीघा में मुख्यमंत्री की एंट्री होने से चुनाव रोचक हो गया है.  वहीँ विरोधी  खेमे में भी खलबली मच गयी मचने की खबर आ रही है.   २३ जनवरी को मतदान है २५ को परिणाम.

Related Articles

हिन्दी English