CM धामी ने पत्रकार मंजुल माजिला के परिवार को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें -
देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार  मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार  मंजुल माजिला के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार हर कदम पर परिजनों के साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक  बंशीधर तिवारी को दिवंगत पत्रकार के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तय प्रावधान के अनुसार पत्रकार  मंजुल माजिला के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।आपको बता दें, मंजुल  बागेश्वर जिले के कांडा के रहने वाले थे. काफी मेहनती और मिलनसार स्वाभाव के थे.कई  मीडिया कर्मियों ने दुःख ब्यक्ति किया उनके निधन पर.  वे कवरेज कर रहे थे महाराणा प्रताप स्टेडियम में  सोमवार को उसी दौरान उनको दिल का दौरा पडा और निधन हो गया. वे अपने दो  पुत्र हैं और पत्नी को छोड़कर गए हैं. उन्हूने काफी वर्ष कैमरामैन के तौर पर सहारा टीवी के लिए काम किया. उसके बाद कई संस्थानों में उन्हूने काम किया. वे काफी प्रोफेशनल मीडिया कर्मी थे. उनके काम और स्वभाव का हर कोई तारीफ करता था. हमेश मदद के लिए आगे रहते थे.

Related Articles

हिन्दी English