टिहरी : घनसाली के जखन्याली में बादल फटा, 3 दबे दो की मौत एक घायल, SDRF मौके पर

टिहरी : बारिश का कहर लगातार जारी है. ऐसे में प्रकर्ति अलग अलग रूप ले रही है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, देर रात टिहरी जिले के के घनसाली क्षेत्र में जखन्याली नामक स्थान पर बादल फटने के कारण तीन लोगों के लापता होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग की गई. जिसमे कि एक घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड से लगभग 200 मीटर गहरी खाई से लाकर अस्पताल भिजवाया गया तथा दो मृतकों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतकों और घायल के नाम इस प्रकार हैं –
1– भानू प्रसाद उम्र 50 वर्ष[मृतक]
2– अनीता देवी उम्र 45 वर्ष[ मृतक]
3– विपिन उम्र– 24 वर्ष [घायल]