ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला इलाके में श्री धर्मराज मंदिर में स्वामी महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज के पावन सानिध्य में 551 संस्कृत के छात्रों एवं सन्त महात्माओं, निर्धन असहाय लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किये गए

ऋषिकेश: लक्ष्मण खुला इलाके में श्री धर्मराज मंदिर लक्ष्मण झूला में कार्तिक मास के पवित्र अवसर पर स्वामी महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज के पावन सानिध्य में 551 संस्कृत के छात्रों एवं सन्त महात्माओं के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे निर्धन असहाय झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली गरीब तबके को भी हजारों की संख्या में गर्म वस्त्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर सर्व प्रथम संस्कृत के 551 छात्रों द्वारा धर्मराज मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया,पूज्य महाराज महामंडलेश्वर स्वामी विष्णु दास जी महाराज ने कहा कि कार्तिक मास भगवान विष्णु का विशेष मास है और आज वैकुण्ठ चतुर्दशी है इस दिन में किया गया दान अक्षय फल प्राप्ति कारक होता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम माधव अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मुनिकीरेती मनोज द्विवेदी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, डॉ जनार्दन कैरवान, विनायक भट्ट शिव स्वरूप नोटियाल,अमित कोठारी, सौरभ सेमवाल,शिवप्रसाद सेमवाल, सुरेश पंत, रमावलभ भट्ट, आदेश तोमर,रमन अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।