तीर्थनगरी ऋषिकेश 72 सीढ़ी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   मंगलवार को  पृथ्वी दिवस के अवसर पर  तीर्थ नगरी ऋषिकेश 72 सीढ़ी घाट पर संध्या गंगा आरती का  नमामि  नर्मदा  कॉमेटि की ओर से सामूहिक आयोजन किया गया प्रातकाल मां गंगा के पावन तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश की सभी पदाधिकारी ने भाग लिया. नमामि संघ का दो दिवसीय वार्षिक समारोह कार्यक्रम के प्रथम दिन स्वच्छता अभियान एवं संध्या गंगा आरती का आयोजन किया गया विश्व मंगल और राष्ट्र अभ्युदय की कामना की गई इस शुभ अवसर पर बहत्तर सीढ़ी घाट पर नमामि नर्मदा संघ द्वारा सफाई अभियान सम्पन्न हुआ.  ऋषिकेश स्थित बहत्तर सीढ़ी घाट पर नमामि नर्मदा संघ की टीम द्वारा एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नदी तटों की स्वच्छता बनाए रखना और समाज में जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना था।
इस पुनीत कार्य में संगठन के शीर्ष पदाधिकारी स्वयं घाट पर उपस्थित रहे। अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल, राष्ट्रीय महासचिव  इंदरजीत कौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता  राजीव थपलियाल, सुशीला सेमवाल नमामि नर्मदा संग प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सह-सचिव  प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  कपिल गुप्ता, अमंदीप सैनी, प्रमोद कुमार शर्मा, नितीश खंडूरी, सोनम सेमवाल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संगीत कला प्रकोष्ठ निखिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान सभी ने घाट की सफाई कर यह संदेश दिया कि नदियों की स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पंडित हरीश उनियाल जी ने कहा कि “गंगा केवल एक नदी नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक पहचान की आधारशिला है। इसकी रक्षा हम सबका धर्म है।” नमामि नर्मदा संघ के इस प्रयास की स्थानीय जनमानस ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता का संकल्प लिया।सभी ने  सहभागिता का संकल्प लिया।

Related Articles

हिन्दी English