ऋषिकेश में कक्षा 8 के छात्र और उसके साथी पर धारधार हथियार से हमला


- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कक्षा आठ के छात्र और उसके साथी पर धारधार हथियार से हमला
ऋषिकेश : वीरभद्र रोड पर कक्षा आठ के छात्र और उसके साथी पर धारधार हथियार से हमला हुआ है। हमले में छात्र और उसका साथी घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई है। छात्र के पिता ने एम्स चौकी पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्र के पिता ने तहरीर में बताया कि उनका बेटा कक्षा आठ का छात्र है। 13 अक्टूबर के दोपहर ढाई बजे छुट्टी होने पर वह स्कूल से बाहर निकला। आरोप लगाया कि इस दौरान कुछ युवकों ने बेटे को रोक लिया और उस पर धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें बेटा घायल हो गया और उसके सिर पर भी चोट आई। बेटे को बचाने के लिए उसका साथी आगे आया तो उसकी छाती पर भी धारधार हथियार से हमला हुआ। पिता के मुताबिक बेटे पर हमलावरों ने एक छात्रा को मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। जिसकी कोई पुष्टि नहीं है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को घटना की वीडियो और मेडिकल उपलब्ध कराए हैं। एम्स चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई होगी।