कजाकिस्तान में गोल्ड मैडल जीतने पर प्रणय पांथरी का स्वागत किया नगर कांग्रेस मुनि की रेती ढालवाला द्वारा

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :शुक्रवार को  यानी दिनांक 20 सितंबर को नगर कांग्रेस मुनि की रेती ढालवाला द्वारा  ढालवाला के होनहार खिलाड़ी प्रणय पांथरी पुत्र  संतोष पांथरी को वैट लिपटिंग में कजाकिस्तान में NPA multi sports Federation द्वारा आयोजित  प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार में गोल्ड मैडल मिलने सम्मानित किया गया । भारत देश का नाम रोशन करने के लिए सभी ने बधाई और शुभकामनयें दी. इस अवसर  पर महावीर खरोला ने कहा कि प्रणय पांथरी की मेहनत एवं लगन का नतीजा है।में क्षेत्र के सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि सभी युवा नशे से दूर रहकर अपना एक खेल के प्रति रुचि रखें.  आगे बढ़ने का संकल्प लें।सम्मानित करने वालों में महावीर खरोला दिनेश व्यास अभिषेक भट्ट दिनेश सकलानी विनोद सकलानी अजय रमोला  अनिल रावत  प्रमिला विजलवान सोनू चौहान आदि शामिल थे.

Related Articles

हिन्दी English