खदरी के चोपड़ा फ़ॉर्म को ग्राम प्रधान के सहयोग से मिली ठन्डे वाटर कूलर की सौग़ात…ग्रामीण और राहगीर ख़ुश

ऋषिकेश : न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में भीषण गर्मी में ठंडा वाटर कूलर लगने से राहगीर व व्यापारीयों को मिली राहत खदरी के आबादी क्षेत्र में विगत वर्षों की माँग हुई पूरी।बधुवार को खदरी के चौपड़ा फार्म तिराहे पर ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल के नेतृत्व में वाटर कूलर लगाया गया , वाटर कूलर वित्तय वर्ष 2022-23 की निधि से लगाया गया।राज्य में जहां तापमान ऊँचे स्तर को छूने से भीषण गर्मी से हर कोई व्यक्ति गर्मी के थपेड़े से मजबूर है,भीषण गर्मी से बचाव के लिए जल का होना भी आवश्यक हो जाता ,शहरों क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भयंकर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा।
ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने कहा इस समय गर्मी का प्रकोप अधिक हैं ग्राम सभा में ग्रामीणों को चौक चौराहों पर पानी की कोई दिक़्क़त ना रहे उसके लिए ठंडा वाटर कूलर लगाए जा रहे।समाजिक कार्यकर्ता विनोद चौहान ने बताया खदरी के चौपड़ फार्म तिराहे प्रतिदिन हज़ारों लोगों का आवागमन होता है,ऐसे में ठंडा पानी ना होने से राहगीर परेशान रहते थे,कूलर लगने राहत मिलेगी।व्यापारी कमल नेगी ने वाटर कूलर लगाने पर ग्राम प्रधान की सराहना करी उन्होंने कहा जल ही जीवन है गर्मी के मौसम में राहगीरों और दुकानदारों को वाटर कूलर से अब आसानी से मिलेगा ठंडा पानी।मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रसाद थपलियाल, लक्ष्मण राणा,नवीन नेगी,पदम सिंह,पवन,विनोद चौहान,मनसा शर्मा,शूरवीर रावत आदि रहे.