यूपी : चित्रकूट से चलकर भगवान कुश की नगरी कुशभवनपुर पहुँचीं श्री राम चरण पादुका तो..क्या रहा नजारा..जानिए..

पौराणिक स्थल सीताकुंड धाम पर रात्रि विश्राम के बाद आज अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी शोभायात्रा..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ नगर क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा,नगर की सड़कों पर श्री राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा,कोई ढोल नगाड़ों के साथ तो कोई भगवा झंडा लिए जय श्री राम का उदघोष करता नजर आया,सड़कों पर भीड़ इस कदर रही कि तिल तक छीटने की जगह नही बची थी..आइये आपको रूबरू कराते हैं उस क्षण से, जिस क्षण को कुशभवनपुर वासियों ने ऐतिहासिक बना दिया है।श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है इससे पूर्व जगह जगह से श्री राम मंदिर में स्थापित करने के हेतु अलौकिक वस्तुएं भेजी जा रही हैं,इसी क्रम में चित्रकूट धाम से भगवान श्री राम की चरण पादुका भी अयोध्या धाम भेजी जा रही है,श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा बीती शाम श्री राम जी के ज्येष्ठ पुत्र भगवान कुश द्वारा बसाई गई नगरी कुशभवनपुर (सुल्तानपुर) के नगर क्षेत्र पहुँचीं तो नजारा देखने योग्य था,पुरुष हो या महिला, बच्चे हों या बूढ़े हर कोई भगवान श्री राम चरण पादुका की एक झलक व दर्शन करने को लालायित दिखा,मानों सड़कों पर जन सैलाब सा उमड़ पड़ा हो इस पल का साक्षी बनने को हर किसी के मन मे जिज्ञासा दिखी।श्री राम चरण पादुका का प्रतापगंज बाजार,उतरी, अहिमाने,प्यागीपुर के बाद नगर क्षेत्र में क्षेत्र की जनता व जन प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया,जिले की डी एम व एस पी की निगरानी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा जिले में प्रवेश की,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के संयोजन में पूरे नगर क्षेत्र की साज सज्जा कराई गई है यूँ कहें तो पूरा नगर भगवामय हो गया है।आपको बता दें सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा,जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य,जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,नगर अध्यक्ष भाजपा आकाश जायसवाल,पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल,विजय सिंह रघुवंशी,मंगरु प्रजापति,प्रवीण मिश्रा,दीपांकुश चित्रांश,मोहित साहू,के साथ हजारों राम भक्तों ने नगर क्षेत्र में श्री राम चरण पादुका का भव्य स्वागत व दर्शन किया।बता दें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीराम चरण पादुका शोभायात्रा पौराणिक स्थल सीताकुंड घाट पहुँचीं,रात्रि विश्राम के बाद आज 19 जनवरी की सुबह अयोध्या धाम के लिए श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा प्रस्थान करेगी,मकर सक्रांति से शुरू हुई चरण पादुका यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या के नंदी ग्राम पहुँचेगी।

Related Articles

हिन्दी English