ऋषिकेश :भागीरथी धाम के पास गंगा नदी में डूबा जौंक निवासी बच्चा,SDRF जुटी सर्च में

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  भागीरथी धाम के निकट घाट थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत के बच्चे की डूबने की खबर है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  सूचना मिलने  पर एस डी आर एफ टीम ने डीप डाइविंग उपकरणों से सर्च अभियान शुरू किया.  उनके द्वारा,  बताया गया कि 4 बजे के लगभग घटना हुई. बच्चा  अपने अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने चला गया.  नदी की गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण बालक डूब गया.  टीम के डीप डाइवर द्वारा गहराई में जाकर काफी तलाश किया. फिलहाल अभी बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया, अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान कल पुन  शुरू होगा.  डूबने वाले बच्चे का नाम, आदित्य रतूड़ी पुत्र  दिनेश प्रसाद रतूड़ी, उम्र 13 वर्ष , निवासी ग्राम जोंक है.

Related Articles

हिन्दी English