मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने  SHELF OF PROJECTS  (शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स) के सम्बन्ध में बैठक ली

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में  SHELF OF PROJECTS  (शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स) के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स को पीएम गतिशक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अभी तक 44 विभागों ने लगभग 15000 करोड़ की लागत के 1020 शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स पोर्टल पर अपलोड किए हैं।मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों को अपने प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स की स्क्रूटनी के लिए वित्त एवं नियोजन सहित प्रशासकीय विभाग द्वारा संवीक्षा करते हुए स्वीकृति दी जाएगी और प्राथमिकता निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यथार्थवादी प्रस्तावों को ही स्वीकृति दी जाएगी।

ALSO READ:  नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

मुख्य सचिव ने पोर्टल के माध्यम से ही इन प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग किए जाने की बात कही। कहा कि प्रोजेक्ट किस स्टेज में है, यह विभाग और शासन सभी को जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने सचिव आईटी को ई-ऑफिस और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग दोनों पोर्टल को शीघ्र इंटीग्रेट किए जाने की बात भी कही।इस अवसर पर प्रमुख सचिव  आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव  नितेश कुमार झा,  सचिन कुर्वे,  दिलीप जावलकर, डॉ.बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार,  विनय शंकर पाण्डेय,  श्रीधर बाबू अद्दांकी,  दीपेन्द्र कुमार चौधरी एवं  धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ALSO READ:  बनबसा-टनकपुर में पानी घुसने के बाद SDRF ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर किया शिफ्ट

Related Articles

हिन्दी English