मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एम्स ऋषिकेश माता से मिलने पहुंचे

ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी माता से मिलने पहुंचे एम्स ऋषिकेश. उनकी माता सावित्री देवी एम्स ऋषिकेश में आँख के इन्फेक्शन की वजह से एडमिट हैं. शुक्रवार को वह एडमिट हुई थी. पांचवे मंजिल में निजी वार्ड में भर्ती हैं. उनके आँख का ऑपरेशन हो चुका है. रविवार को दोपहर बाद योगी आदित्यनाथ एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पहुंचे. इस दौरान सीधे पहले वे निदेशक ऑफिस गए वहां से सीधे अपनी माता से मिलने पांचवे मंजिल में गए. जहाँ पर उनकी माता एडमिट हैं .उसके बाद वे रुद्रप्रयाग हादसे के मरीजों को देखने ट्रामा सेंटर गए. उसके बाद वहां जौलीग्रांट एअरपोर्ट के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ एम्स निदेशक प्रो मीनू सिंह, हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, निवर्तमान मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं मौजूद रहे.