परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच देखा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने


ऋषिकेश : रविवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परमार्थ निकेतन पहुंचे. आयोजन था, अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारम्भ करना. उन्होंने शुभारम्भ तो किया ही साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच चल रहा है अबू धाबी में. भारत चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री खुद क्रिकेट के शोकीन हैं. वे मैच देखने से अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्हूने कुछ समय मैच देखा परमार्थ निकेतन आश्रम के अन्दर. इस दौरान उनके साथ परमार्थ के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि भी साथ थे. साथ ही आश्रम के कई लोगों जिसमें संदीप कुमार व अन्य ने भी इस दौरान मैच देखा मुख्यमंत्री जिस कक्ष में रुके थे.