मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगर पहुंचे, बस हादसे के घायलों को देखने
रामनगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रामनगर हॉस्पिटल. मुख्यमंत्री धामी ने राम दत्त जोशी राजकीय चिकित्सालय, रामनगर पहुँचकर जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों से उपचार के संबंध में जानकारी ली।इस दौरान संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया। साथ ही उनके परिजनों से वार्ता कर उन्हें हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया।हमारी सरकार इस दु:ख की घड़ी में मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।