न्याय के देवता श्री गोल्ज्यू मंदिर पहुंचे नामांकन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, की पूजा अर्चना
चम्पावत/अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नामांकन कर दिया है. चम्पावत में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है. आज नामांकन के बाद धामी सीधे मंदिर गए. उन्होंने ट्वीट किया “आज 55- विधानसभा क्षेत्र चम्पावत से उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत न्याय के लिए प्रसिद्ध श्री गोलू (गोल्ज्यू) महाराज जी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मैंने श्री गोल्ज्यू देवता से चम्पावत के विकास हेतु अपने संकल्पों की पूर्णता एवं समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की”.
पुष्कर सिंह धामी की पोस्ट-