जुहू बीच मुंबई में दौड़ लगाते दिखे मुख्यमंत्री धामी, क्रिकेट भी खेली…लोगों ने क्या कहा देखिये विडियो

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुंबई : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह सुबह जुहू बीच मुंबई में दौड़ लागाते दिखे. उसके बाद उन्होंने वहां पर लोगों के साथ क्रिकेट भी खेला. योग करती महिलाओं से बात भी की. उसके बाद युवा, बुजुर्ग लोगों से  बात की. मुलाकात के दौरान  महिलाओं ने तारीफ की. बोलती हुई दिखाई दी, उत्तराखंड आज जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है वह काफी तारीफ करने लायक है. बहुत चेंज आ गया…ऐसा कहना था महिलाओं का. इस दौरान  उन्हूने लोगों के साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई. महिलाओं ने पूछा और क्या करने वाले हैं आप ? आपका राज्य बहुत शांत है. सुन्दर है. हमने टीवी पर देखा है. बहुत विकास हुआ है…पहले हम गए थे उत्तराखंड और अब का उत्तराखंड बहुत बदल गया है. हम वहां (उत्तराखंड) हो  कर आये हैं.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान चार धाम आने का निमंत्रण भी दिया लोगों को. खुद मुख्यमंत्री ने लिखा है सोशल मीडिया पर अच्छा लगता है जब उत्तराखंड का कोई तारीफ करता है बाहर जा कर.

Related Articles

हिन्दी English