एम्स ऋषिकेश में UP CM योगी की माता से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी



ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. इस दौरान छठे मंजिल् में निजी वार्ड में भर्ती सावित्री देवी आँख में इन्फेक्शन के चलते भर्ती हैं. उनका शुक्रवार को ऑपरेशन हुआ है. शनिवार को रुद्रप्रयाग के घायलों का हाल जानने एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे धामी, उसी दौरान उन्होंने सावित्री देवी से भी की मुलाकात. इससे पहले वह दो बार एम्स में भर्ती हो चुकी हैं. इस दौरान जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा भी रहीं मौजूद.