छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला का पर्स खोया, मुनि की रेती पुलिस ने खोज कर किया सुपुर्द
#टिहरी_पुलिस_द्वारा_छत्तीसगढ़_ की_महिला_का पर्स लौटाकर चरितार्थ किया “#मित्र_पुलिस” का स्लोगन
मुनि की रेती : गुरूवार को मधुमिता साहू पुत्री आर के साहू निवासी गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवरदा छत्तीसगढ़ अपना पर्स कही भूल गई थी। वे यहाँ पर घूमने आई हुई थी. जिनके पर्स को गाइड द्वारा चौकी पर लाकर दिया गया। उक्त पर्स को चेक किया गया तो उक्त पर्स में उनके पैसे व जरूरी कागजात रखे थे। पर्स में रखी डायरी में लिखे फोन नंबर पर संपर्क कर उन्हें पुलिस चौकी जानकी सेतु पर आने के लिए बताया गया। पर्स को टिहरी की जानकी सेतु पुलिस द्वारा उक्त महिला के सुपुर्द किया गया। पर्स स्वामी द्वारा उत्तराखंड पुलिस की दिल से प्रशंसा की गई।