ऋषिकेश में चीता पुलिस ने दी तहरीर, 10 नामजद और 50-60 अन्य के खिलाफ लिखा पुलिस ने मुक़दमा

- अवैध शराब और मारपीट प्रकरण मामले में मुकदमा लिखे जाने का दौर शुरू हो गया है, देखना होगा पुलिस महकमा और कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई करता है ? और पुलिस के आलाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ ?
- 112 की सूचना पर गए पुलिस के कर्मचारी गणों के साथ धक्का मुक्की व गली गलौज करने वाले 10 नाम दर्ज व 50-60 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, चीता पुलिस में नियुक्त कर्मचारी गणों के द्वारा लिखित तहरीर दी गई
- योगेश डिमरी के साथ मारपीट के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आ गया है. एसएसपी देहरादून ने SOG देहात को भंग कर दिया है. ऋषिकेश में शराब की अवैध बिक्री और नशा के ब्यापार करने वालों की तादाद बढती जा रही है. इसी से तंग आ कर आम जन , जनप्रतिनिधि लगातार पुलिस से शिकायत करते आये हैं. लेकिन कुछ ख़ास हुआ नहीं. अब ऋषिकेश पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी.
ऋषिकेश : चीता पुलिस कर्मियों द्वारा बताया गया लिखित तहरीर में, हमें दिनांक 1 सितंबर 2024 को समय लगभग 12:15 बजे 112 कंट्रोल रूम से आर,टी सेट के माध्यम से सूचना दी गई की इंदिरा नगर गली नंबर 2 में लगभग 50-60 व्यक्तियों की भीड़ द्वारा सुनील वालिया के घर पर पत्थरों लाठी डंडों से तोड़फोड़ की जा रही है. सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नरेंद्र शर्मा, अरविंद हटवाल, सुरेंद्र नेगी, गौतम राणा, वीरेंद्र बिष्ट वापस जाओ वरना तुम्हारी वर्दी फाड़कर भीड़ को रोकने में समझाने का प्रयास किया तो नरेंद्र शर्मा व अन्य उपरोक्त हम पर हमलावर हो गए वह मां-बहन की गाली गलौज करते हुए धमकाने लगे कि तुम्हारे बस का कुछ नहीं है तुम यहां से चले जाओ वरना तुम्हारी वर्दी फाड़ भीड़ को रोकने में समझाने का प्रयास किया तो नरेंद्र शर्मा व अन्य उपरोक्त हम पर हमलावर हो गए वह मां-बहन की गाली गलौज करते हुए धमकाने लगे कि तुम्हारे बस का कुछ नहीं है तुम यहां से चले जाओ वरना तुम्हारी वर्दी फाड़कर तुम्हें नंगा करके भगाएंगे। जिस पर वहां मौजूद भीड़ भी हम लोगों को अपशब्दों के साथ धमकाने लगी और उक्त लोग हमारे साथ धक्का मुख्की करने लगे। जिसपर हमारे द्वारा पीछे दौड़ते हुए अन्य पुलिस बल आवश्यकता होने पर पुलिस बल बुलाने हेतु जाने लगे तो नरेंद्र शर्मा अरविंद हटवाल सुरेंद्र नेगी गौतम राणा वीरेंद्र बिष्ट उषा चौहान आदि हमारे पीछे दौड़ते हुए आए जिसमें कांस्टेबल सोबिंदर के साथ मारपीट करते हुए नीचे गिरा दिया जिसमें सोबिन्दर को गुम चोट आई है। इन लोगों का कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है यह पुन: ऐसी घटना कर सकते हैं। चिता पुलिस की तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में 10 नाम दर्ज व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 459/ 2024 धारा 121(1), 132, 191(2) 351(2),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की जा रही है।