यहां सीएचसी प्रभारी डॉ नितिन कंडवाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बेहट/सहारनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। एंटी करप्शन की टीम पकड़े गए चिकित्सक को अपने साथ मेरठ ले गयी हैं।
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर के बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। शुक्रवार को मेरठ से आई एंटी करप्शन की टीम ने बेहट सीएचसी प्रभारी डॉक्टर नितिन कंडवाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज दीपक त्यागी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सलेमपुर गदा निवासी कम्यूनीटी हैल्थ आफिसर संगीता ने शिकायत करते हुए बताया था कि बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नितिन कंडवाल किसी काम की एवज में रिश्वत मांग रहा हैं।
शिकायत के आधार शुक्रवार को आला अधिकारियों के निर्देश पर टीम बेहट पहुंची। उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला द्वारा आरोपी चिकित्सक को मांगी गई रकम ₹9000 देने गयी तो पीछे से एंटी करप्शन टीम ने चिकित्सक को रंगे हाथों पकड़ लिया है। पूरी लिखा पढ़ी करने के बाद टीम चिकित्सक को अपने साथ मेरठ ले गयी हैं। सीएचसी प्रभारी के पकड़े जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी रही और कोतवाली बेहट में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा।