द्वारीखाल के गूम ढांगू में आयोजित हुई चौपाल, अपर सचिव ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

ख़बर शेयर करें -
  • अपर सचिव ने विकासखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

    पौड़ी :  उत्तराखंड शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अपर सचिव एवं जनपद की नोडल अधिकारी देव कृष्णा तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गूम, ढांगू में चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।अपर सचिव ने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास करें और लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा उन्होंने खंड विकास स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें और जनता को हर संभव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें तय समय के भीतर पूर्ण करें। चौपाल से पहले उन्होंने विकासखंड कार्यालय द्वारीखाल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी कार्मिकों को पत्रावलियों को सही रूप से रखने के निर्देश दिये।चौपाल में खंड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह, एडीओ नीलम नेगी, कनिष्ट अभियंता जल निगम देवेश पचौरी, जेई ग्रामीण निर्माण विभाग ऋषभ बर्त्वाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थितथे।

Related Articles

हिन्दी English