द्वितीय चरण की चारधाम यात्रा सुचारू,अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी


देहरादून: श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है कहा कि नवरात्रि के पर्व पर उत्तराखंड स्थित मां दुर्गा के शक्तिपीठों में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे, वहीं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आपदा से उबरने के बाद चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मानसून से आये ठहराव के बाद अब सितंबर से द्वितीय चरण श्री बदरीनाथ केदारनाथ सहित चारधाम धाम यात्रा सुचारू चल रही है। मई जून में यात्रा निविघ्न चली जुलाई से अगस्त माह तक बरसात के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध होने तथा अतिवृष्टि आपदा का प्रभाव यात्रा पर देखा गया।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन 8 हजार से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है रविवार शाम तक 2924740( उनतीस लाख चौबीस हजार सात सौ चालीस) तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है जिनमें से 1370720( तेरह लाख सत्तर हजार सात सौ बीस ) तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम तथा 1554020 ( पंद्रह लाख चौवन हजार बीस ) श्रद्धालुओं ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए है आशा जताई कि नवरात्रि के दौरान अधिक तीर्थयात्री देवभूमि उत्तराखंड पहुंचेंगे।