यूपी : आजाद समाज सेवा समिति क़ी कार्यरकारिणी में बदलाव..नये पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी


- संगठन की बैठक में तीन बार लगातार अनुपस्थित होने पर होगी कार्यवाही : अशोक सिंह
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से है जहाँ आजाद समाज सेवा समिति ने संगठन की कार्यरकारिणी में बदलाव करते हुये नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं,संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जो वर्षों से संगठन में बतौर नामित पदाधिकारी बने हुये थे उनके कार्यों में लापरवाही को देखते उन्हें सर्वसम्मति से बाहर का रास्ता दिखाने काम किया हैं संस्था के समस्त पदाधिकारी की एक राय है कि जो संगठन की बैठक में तीन बार लगातार अनुपस्थित रहेगा उसे हर हाल में बाहर कर दिया जाएगा।

कार्यकारिणी में नये नामो के रूप में उपाध्यक्ष पद पर गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू,बब्लू सिंह प्रधान,मंत्री मयंक पांडे, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, आजाद समाज सेवा समिति क़ी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए संगठन ने मीडिया प्रभारी के रूप में रवि दूबे,सर्वेश सिंह,के अलावा सरदार जेपी सिंह को भी यह नई जिम्मेदारी सौंप गई है,अर्थात तीन व्यक्ति संगठन के मीडिया का कार्य देखेंगे,इसी प्रकार संगठन सचिव के रूप में रियासत अली,दिनेश यादव, अशोक तिवारी को बतौर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्थान ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेंद्र जायसवाल, ओसामा, राहुल गुप्ता,मुकेश गोयल, बल्लभ श्रीवास्तव,डॉक्टर प्रदीप तिवारी,मुकेश कसौधन,प्रदीप कसौधन,तारीक खान,जुनैद अहमद,मकसूद अहमद, हंसराज यादव प्रमोद तिवारी अमित यादव कृष्ण यादव प्रिंस यादव प्रदीप सिंह एडवोकेट,अमित तिवारी,प्रवीण दीक्षित का नाम शामिल किया गया है,इस अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति के रविंद्र तिवारी,पवन शर्मा, अरविंद यादव,सुमित यादव, सोनू ,शैलेश वर्मा,रवि दुबे,धर्मेंद्र जयसवाल,सर्वेश सिंह,मोहित, यूनुश खान,दल बहादुर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।