प्रसाद में चर्बी मिलने का मामला….हम सभी मंदिरों के लिए SOP तैयार करेंगे : चंद्रबाबू नायडू

- तिरुपति मंदिर में गड़बड़ी की जांच करेगी SIT,लड्डू विवाद के बीच CM नायडू का फैसला
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश में हिन्दू धर्म का आस्था का मंदिर तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशु की चर्बी मिलाने के मामले में मामला टूल पकड़ता जा रहा है. अब मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू का बयान सामने आया है. खुद मुख्यमंत्री नायडू ने प्रसाद में मिलावट का खुलाशा किया था. आरोप लगाए थे पिछली सरकार में मुखिया रहे जगन मोहन रेड्डी पर. अब तिरुपति मंदिर में गड़बड़ी की जांच करेगी SIT,लड्डू विवाद के बीच CM नायडू का फैसला सामने आया है. इसके बाद उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “…वह (जगन मोहन रेड्डी) क्या बकवास कर रहे हैं। हमारी सरकार को अभी 100 दिन भी नहीं हुए हैं। आप नीतियां बताएं, मेरी नीतियों की आलोचना करें और मैं जवाब दूंगा कि आपने क्या किया है, मैंने क्या किया है। लेकिन, आप ध्यान भटकाना चाहते थे, अगर आप ऐसा करेंगे तो और भी ज्यादा भावनाएं आहत होंगी। मैं तीन दृष्टिकोण अपना रहा हूं, पहला – परंपराओं के अनुसार शुद्धिकरण। मैं IGP स्तर पर जांच का आदेश दे रहा हूं। प्रबंधन समिति में केवल वे ही लोग होंगे जिनकी आस्था है। अंत में, हम सभी मंदिरों के लिए SOP तैयार करेंगे…”