चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर झूठे आरोप लगाने वाले राघव चड्ढा मुंह के बल गिरे: रवनीत सिंह बिट्टू

ख़बर शेयर करें -

चंडीगढ़ कांग्रेस पार्टी के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री और पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी पर झूठे आरोप लगाने और अब सच्चाई सामने आने के बाद मुंह के बल गिरने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता और कम्युनिकेशन इंचार्ज पवन खेड़ा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के बढ़ते कद और लोगों से मिल रहे बेहिसाब प्यार से विरोधी घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नजदीकी आम आदमी पार्टी पंजाब के इंचार्ज राघव चड्ढा भूले भटके श्री आनंदपुर साहिब पहुंच गए और वहां कोई वीडियो बनाकर पंजाब के गवर्नर के पास पेश हो गए। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली में जिस आम आदमी पार्टी की, वहां के लेफ्टिनेंट गवर्नर एक बात नहीं सुनते, यहां पंजाब के राज्यपाल से उन्हें आसानी से मिलने का अवसर मिल गया और राज्यपाल साहब ने जांच बिठा दी, लेकिन चन्नी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन में कोई अंतर नहीं है।

ALSO READ:  पंचूर पहुँच पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने शिरकत की CM योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में, वर वधू को दिया आशीर्वाद

सांसद बिट्टू ने राघव चड्ढा की पोल खोलते हुए कहा कि इन्हें पंजाब के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में आतंकवाद के दौर व आज का शांतिमय माहौल कायम करने के लिए दी गई कुर्बानियों के बारे में नहीं जानते क्योंकि यह लोग बाहर ही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ता के लालची कुछ रिश्तेदार और कुछ बाहरी लोग राज्य को लूटना चाहते हैं।

ALSO READ:  तीर्थनगरी के संगीत जगत के कलाकार हुए सम्मानित

इससे पहले माझा के दिग्गज सीनियर अकाली नेता व पूर्व विधायक अजयपाल सिंह, मीरांकोट से सीनियर युवा अकाली नेता सरबजीत सिंह सोनू जंडियाला, परमजीत सिंह अपनी पूरी टीम के साथ आज कांग्रेस में शामिल हो गए। जिनका सांसद बिट्टू और अन्य नेताओं की ओर से स्वागत किया गया।

Related Articles

हिन्दी English