चम्पावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रचंड जीत की तरफ बढ़ते हुए,कुछ ही देर में परिणाम
चम्पावत : चम्पावत विधानसभा सीट में उपचुनाव का परिणाम का आज आ रहा है. ऐसे में शुरुवात जो परिणाम सामने आ रहे हैं उसके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानद जीत की तरफ बढ़ते दिखाए दे रहे हैं. वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी काफी पीछे चल रही हैं.फिलहाल काउंटिंग जारी है.
10वें राउंड के बाद धामी 42573 वोटों से आगे चल रहे हैं वहीँ निर्मला गहतोड़ी 2189 और मनोज भट्ट 324 और हिमांशु गड़कोटी 313 और नोटा 250 था. आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हर गए थे उसके बाद उपचुनाव हो रहा है और वे चम्पावत से चुनाव लड़ रहे हैं. कैलाश गहतोड़ी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था चम्पावत सीट से.आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी इस चुनाव में. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी आये चुनाव प्रचार करने. भाजपा के कई नेता, कार्यकर्ता रात दिन लगे हुए थे चुनाव में.