चम्पावत: मुख्यमंत्री धामी ने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया,कही ये बात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत : सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ” माँ पूर्णागिरि, श्री गोल्ज्यू महाराज के आशीर्वाद से आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चम्पावत क्षेत्र की देवतुल्य जनता का स्नेह एवं समर्थन मुझे लगातार मिल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी आप अपना बहुमूल्य समर्थन देकर मेरा हौसला अवश्य बढ़ाएंगे। मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर मेरे साथ चम्पावत से पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी जी उपस्थित रहे”.

आपको बता दें धामी खटीमा से चुनाव हारने के बाद सीएम बने थे ऐस में प्रावधान है छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य होना चाहिए उनको. इसलिए यह उपचुनाव हो रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ट्वीट —

चंपावत के लोकप्रिय प्रत्याशी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन में पहुंचने पर उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने स्नेहिल स्वागत किया। इस अवसर पर धामीजी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,कांडा-कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया,लोकसभा संसद अजय टम्टा प्रदेश पदाधिकारी, मंत्रीगण, विधायक, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

ALSO READ:  पूंछ में सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 5 जवान शहीद, कई के घायल होने की खबर

Related Articles

हिन्दी English