चम्पावत : 18 साल की शिक्षिका की मौत, खाने वाले बिस्कुट समझ कर खा दिया जहर 

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत /हल्द्वानी: चम्पावत इलाके में एक शिक्षिका ने गलती से बिस्कुट खा दिए जो चूहे मारने वाले थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया शिक्षिका को. लेकिन शिक्षिका को नहीं बचाया जा सका. मामला चंपावत जिले के ग्राम अमोड़ी का है.

18 साल की विमला पुत्री चिंतामणि स्थानीय शिशु मंदिर में पढ़ाती थीं। वह बच्चों को घर में ट्यूशन में भी पढ़ाया करती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को शिक्षिका ने घर पर बच्चों को पढ़ाया। जिसके बाद वह चाय पीने रसोई घर में चली गई।जब वह कमरे में आई तो वहां एक कागज में परिहार वालों ने चूहे मारने के बिस्कुट रखे हुए थे। शिक्षिका ने बिस्कुट समझकर चाय के साथ दो बिस्कुट खा लिये।उसके बाद शिक्षिका की हालत बिगड़ने लगी. यह देख परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गये। जहां हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चम्पावत से सीधे हल्द्वानी सुशीला तिवारी में उसे भर्ती किया गया. चिकित्सक उसके उपचार में जुटे रहे, लेकिन  उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Related Articles

हिन्दी English