चमोली : दसौली ब्लॉक की मेडिकल छात्रा योगिता फर्स्वाण भी यूक्रेन में फंसी, परिजन चिंतित, भारत सरकार से गुहार

ख़बर शेयर करें -

चमोली :यूक्रेन में हालात जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है हालात विकट होते जा रहे हैं. अब यूक्रेन में फंसी चमोली जिले की योगिता फर्स्वाण. परिजन वापसी का कर रहे हैं इंतजार, हालांकि भारत सरकार के द्वारा यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

(Чамоли: Йогита Фарсван, студентка-медик блока Дасаули, также оказавшаяся в ловушке на Украине, обеспокоенная семьей, умоляла правительство Индии)

ALSO READ:  अडग अडग अगवाड़ी हिट.......प्रीत बढ़ा, रीत बढ़ा...राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज बैंड ने तैयार किया मोटिवेशनल सॉंग श्हल्ला धूम धड़क्काश्

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है.ऐसे में कुछ उम्मीद जगी है. ऐसे में चमोली जिले के दसौली ब्लॉक के मझौली गांव की योगिता सिंह पुत्री हरि सिंह फर्स्वाण यूक्रेन में है. युद्ध के हालात के बाद योगिता के पिता भी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एमडी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है और उसका चौथा वर्ष है. यूक्रेन के तरस कॉलेज में मेडिकल कोर्स कर रही है.

ALSO READ:  ऋषिकेश : हनुमंतपुरम विकास मंच का लोहड़ी महोत्सव 9 जनवरी को मनाया जायेगा

हम केंद्र सरकार से कुशल वापसी की अपेक्षा करते हैं. हमें प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. इस बीच यूक्रेन से कई छात्र वीडियो पोस्ट कर वहां के हालात बता रहे हैं. कई के पास पैसे ख़त्म हो गए हैं. एटीएम चलने बंद हो गए हैं. राशन ख़त्म होता जा रहा है. ऐसे में मदद की गुहार लगा रहे हैं सभी.

Related Articles

हिन्दी English