मुनि की रेती इलाके में करंट लगने से चमोली निवासी होटल संचालक की मौत

मुनि की रेती : बुधवार दोपहर में करंट लगने से एक ब्यक्ति की मौत हो गयी. मामला मुनि की रेती थाना इलाके का है. थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक़, 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की लक्ष्मण झूला तिराहे पर एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया है, जिस सूचना पर में अपर उपनिरीक्षक एचपीयू कर्मी अजय वीर मौके पहुंचे. जानकारी की गई तो पता चला की होटल संचालक भूपेंद्र नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी (40) निवासी जाख नारायण बगढ़ जनपद चमोली जो लव कुश नाम से लक्ष्मण झूला तिराहे पर होटल चलाते हैं. होटल की बालकनी से बंदरों को लोहे की रोड से भगा रहे थे. हाथ पर रखें लोहे की रोड बिजली की तार पर लगने से करंट की चपेट में की चपेट में आ गए. जिनको प्राइवेट वाहन से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय ले गए जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है, मृतक ने यहाँ पर रेस्टोरेंट लीज पर ले रखा था अपने पार्टनर के साथ. दोपहर लगभग 1 बजे की घटना है. सूचना के मुताबिक़, रेस्टोरेंट के ऊपर हाई टेंशन बिजली की लाइन भी जा रही है. पिछले दो दिनों से बारिश काफी होने से नमी काफी हो रखी है. मृतक के उनकी पत्नी हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स मोर्चुरी भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.