चमोली : पुलिस ने साइकिल ढूंढ बच्चे के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, ये था मामला



चमोली : शाहिना बेगम द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर शिकायत दर्ज करायी की मेरे बच्चे की साइकिल मुख्य बाजार गोपेश्वर से कहीं गुम हो गई है व काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी साइकिल नहीं मिली । जिस पर प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश पंवार द्वारा पूरा भरोसा देने के बाद टीम गठित कर साइकिल की ढूंढ खोज करवाई । जिस पर कां0 परविंदर सिंह व होमगार्ड पुष्कर सिंह द्वारा काफी मशक्कत के बाद साइकिल को खोज निकाला व उक्त साइकिल को उनके द्वारा बच्चे व उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपनी प्रिय साइकिल को पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समाये और कहने लगे थैंक्यू पुलिस अंकल। मामला 29 अक्टूबर का है।